एमसीडी चुनाव में फिर चली मोदी की आंधी. दिल्ली में भी मिला बीजेपी को प्रचंड बहुमत.एमसीडी में जीत की लगाई हैट्रिक. बीजेपी ने 181 सीटों पर मारी बाजी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने पूरी तरह से नकारा दिया है. 48 सीट पर ही जीत सकी आम आदमी पार्टी. 29 सीट पर कांग्रेस सिमटी. अन्य को मिली 12 वार्डों में जीत