आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू कश्मीर के मसले पर बंद कमरे में सुनवाई, भारतीय समय के मुताबिक शाम करीब साढ़े 7 बजे होगी बैठक. चीन की अपील पर सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक, चीन ने पाक के आग्रह पर UNSC काउंसिल चेयरमैन पोलैंड को लिखी थी चिट्ठी. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI की अगुवाई वाली विशेष बेंच सुबह साढ़े 10 बजे करेगी सुनवाई.
On Friday, a meeting over Kashmir issue will take place in United Nation Security Council. The meeting will start at around 7:30 pm. The meeting has been called by the UNSC, after China wrote letter to UNSC counselling chairman Poland. Also, the Supreme Court will hear the petition on scrapping of Article 370. Watch video to keep tab on other important news.