देश में कोरोना का आंकड़ा 3 हजार के भी ऊपर पहुंच गया है. अबतक 75 लोगों की मौत है गई है. पिछले 24 घंटे में 771 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, 12 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का बयान- कोरोना मरीजों में 30 फीसदी जमाती शामिल, 2902 संक्रमितों में से 1023 जमात से जुड़े लोग. गृह मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, देशभर में अब तक 22 हज़ार जमातियों को किया गया है क्वारंटीन. वेंटिलेटर में तब्दील की गईं 10 हज़ार एनेस्थीसिया मशीनें, देशभर में खराब पड़े वेंटिलेटरों को दुरुस्त करने के आदेश. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी. स्वस्थ लोग भी हैंडमेड फेसकवर से ढकें चेहरा. कोरोना से बचाव में मिलेगी मदद.
The total number of coronavirus pandemic crosses the 3,000 marks and 75 people died. In the last 24hrs, 771 new coronavirus test positive cases have been registered. Union Health Ministry Joint Secretary, Lav Agarwal says 30 percent of coronavirus cases links to Nizamuddin Tablighi Jamaat event. Watch nonstop 100.