चुनावी सभा में ‘मोदी की सेना’ बोलने पर गर्माई सियासत ... सेना के पूर्व अफसरों समेत 156 लोगों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी. राष्ट्रपति भवन ने चिट्ठी मिलने से इनकार, कहा- पूर्व सैन्य अफसरों की भेजी कोई ऐसी चिट्ठी नहीं मिली. पूर्व सैन्य अफसरों ने राष्ट्रपति को लिखे खत में सरहद पार की गई सैन्य कार्रवाई और स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाने पर भी जताई आपत्ति. लेटर में शामिल 156 लोगों में पूर्व एयर मार्शल एनसी सूरी का भी था जिक्र ...लेकिन सूरी ने ऐसे किसी भी पत्र पर दस्तखत से किया इनकार. पूर्व जनरल एसएफ रोड्रिग्स का भी था राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में जिक्र, लेकिन रोड्रिग्स ने किया खारिज, कहा- मैंने ऐसे किसी पत्र पर नहीं किए दस्खत.
A controversy has erupted over the writing of letter by the veteran of armed forces to President, complaining about the manner in which political parties are using armed forces for their political mileage. Adding more to the controversy, President House has refused to receive any letter from the veteran army forces. Later, former Air Marshal NC Suri has also denied signing any complaint letter. Watch video to keep tab on other important news.