उमराव जान, थोड़ी सी बेवफाई, बाजार और रजिया सुल्तान जैसी ढेरों फिल्मों में संगीत देने वाले दिग्गज संगीतकार खय्याम का सोमवार रात निधन हो गया. सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात 9.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. खय्याम के निधन से फिल्म जगत से लेकर राजनीति गलियारे तक शोक की लहर है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना, लिखा- मेरी फिल्मों के साथ तमाम फिल्मों में यादगार संगीत देने वाले खय्याम साहब के निधन से हूं दुखी. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
Veteran music director and composer Mohammed Zahur Khayyam Hashmi passed away on Monday evening. He was 92. Khayyam was admitted to the intensive care unit (ICU) of Sujoy Hospital in suburban Juhu on July 28 due to breathing issues and other age-related illnesses. He died due to heart attack at 9:30 pm on Monday, said doctors. PM Narendra Modi, Bollywood superstar Amitabh Bachchan among others expressed grief on his death. Watch Nonstop 100 for the top headlines.