बिहार-यूपी उपचुनाव में बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है. यूपी में गोरखपुर और फूलपुर में बीएसपी के समर्थन से एसपी की शानदार जीत हुई है. अखिलेश यादव मायावती को शुक्रिया कहने उनके घर पहुंचे. मायावती और अखिलेश यादव की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बीच आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई. मायावती के साथ सतीश चंद्र मिश्रा भी चर्चा में शामिल थे.