हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक की. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया.हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित शीर्ष नेता और समिति के अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए. बीजेपी 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.