सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. छह दिसंबर को सुनवाई के बाद पीठ ने फैसला सुरक्षित रखा था. आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले को चुनौती दी गई है. सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ सीधे टकराव के बाद दोनों अफसरों को जबरन छुट्टी पर जाने का केंद्र ने आदेश दिया था.
The Supreme Court is scheduled Tuesday to pronounce verdict on CBI Director Alok Kumar Verma's plea against the Centre's decision to divest him of his powers and sending him on leave. Verdict on plea by CBI director Alok Verma challenging order divesting his powers and functions as CBI director. Supreme Court to pronounce its verdict at 10:30 AM today.