नोएडा में झुग्गी में भीषण आग लगी, जिसमें 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की वजहों का पता नहीं चल सका. दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ, फैक्टी में कंप्रेशर में ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट के बाद छत गिरने से 15 लोग दब गए. जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. लुधियाना में दवाई फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
At least seven persons, including a child were killed and eight others got injured after an explosion in a factory in west Delhi industrial area triggered its collapse on Thursday. By the time this report was filed, 15 people were rescued from the rubbles and shifted to the hospital.