scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: जैश सरगना को 'अजहर जी' बोलने पर घिरे राहुल गांधी

नॉनस्टॉप 100: जैश सरगना को 'अजहर जी' बोलने पर घिरे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैश सरगना अजहर मसूद के लिए जी शब्द का इस्तेमाल किया. जैश सरगना पर राहुल गाधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए कहा कि पहले ओसामा के लिए जी और अब मसूद अजहर के लिए भी जी का प्रयोग किया. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी का कटाक्ष नहीं समझती. मसूद अजहर पर राहुल के बयान को कांग्रेस ने कटाक्ष बताते हुए पूछा- क्या जैश सरगना को कांधार छोड़ने नहीं गए थे अजित डोवाल?

Congress president Rahul Gandhi was in the eye of controversy after he referred to terrorist and Jaish e Mohammed (JeM) chief Masood Azhar as Masood Azharji. BJP mocks Rahul Gandhi on the gaffe. Smriti calls it Rahul love for terrorists. Congress leader Gulam Nabi Azad said, It is not important that how we call them. What important is Masood Azhar is a big problem for not only India but to the whole world. Masood Azhar is responsible for many terror attacks. It was BJP government who released Masood Azhar from the jail.

Advertisement
Advertisement