हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रिकॉर्ड बर्फबारी जारी है. तीनों राज्य कड़ाके की ठंड की आगोश में हैं. हिमाचल के डलहौजी में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. तीन फुट से ज्यादा बर्फ जमी. कारों पर भी बर्फ की मोटी परतें जम गई हैं. शिमला में सोमवार रात से ही हो रही बर्फबारी से डेढ़ फुट तक बर्फ जमी गई है. प्रशासन ने पर्यटकों को ऊपरी इलाके में ना जाने की सलाह दी है.
Himachal Pradesh, Jammu Kashmir and Uttarakhand received the fresh and heaviest snowfall. Avalanche warning has been issued for Uttarakashi, Rudraprayag and Chamoli. Heavy Snowfall has been reported from various parts of Uttarakhand including Kedarnath, Badrinath. Many vehicles are stuck as roads blocked due to heavy snowfall. Probabilities of severe thunderstorms in these regions are also high.