scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: 2019 में त्रिशंकु लोकसभा के आसार

नॉनस्टॉप 100: 2019 में त्रिशंकु लोकसभा के आसार

मोदी सरकार को 2019 में बहुमत नहीं मिलेगा. इंडिया टुडे-कार्वी के सर्वे में त्रिशंकु लोकसभा के आसार हैं. एनडीए को 237 सीटें मिलने का अनुमान है, सर्वे के मुताबिक यूपीए को मिल 166 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 140 सीटें मिलने का अनुमान है. पीएम पद की रेस में नरेंद्र मोदी सबसे आगे है. 46 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए मोदी को पसंद किया. सर्वे के मुताबिक राहुल को सिर्फ 34 फीसदी लोग पीएम चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक मायावती और अखिलेश मोदी के मंसूबे पर पानी फेर सकते हैं. पानी देश का मिजाज में पश्चिमी भारत में यूपीए को फायदा होगा.

According to the India Today Karvy insights mood of the Nation poll, the Narendra Modi led NDA could fall short of the majority mark in the upcoming Lok Sabha elections. According to the Mood of the Nation poll, the NDA would win 237 seats a massive drop of 99 seats compared to the 2014.

Advertisement
Advertisement