scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: मोदी के खिलाफ शरद पवार के घर विपक्ष का 'चक्रव्यूह'

नॉनस्टॉप 100: मोदी के खिलाफ शरद पवार के घर विपक्ष का 'चक्रव्यूह'

मोदी को चुनाव में घेरने के लिए शरद पवार के घर विपक्ष का प्लान बना. 25, 26 या 27 फरवरी को फिर बैठक हो सकती है. विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने चुनाव पूर्व गठबंधन के संकेत दिए. कॉमन मिनिमन प्रोग्राम तैयार होगा. दिल्ली और पश्चिम बंगाल में गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं है, राहुल गांधी बोले कि बैठक में दिल्ली और बंगाल के गठबंधन पर बात नहीं हुई. पवार के घर बैठक में राहुल गांधी के अलावा ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. दिल्ली में केजरीवाल की रैली में मंच पर फिर विपक्षी एकता दिखाई दी.

Opposition discusses pre poll alliance, decide to start work on Common Minimum programme. No decision on alliance between Congress and AAP in Delhi or with TMC in Bengal so far. Rahul Gandhi, Chandrababu Naidu, Mamata Banerjee, Farooq Abdullah, Arvind Kejriwal met at Sharad Pawar residence. Opposition parties to meet again on 26th Feb to work on Common Minimum programme.

Advertisement
Advertisement