scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान

नॉनस्टॉप 100: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान

प्रयागराज में जारी कुंभ में पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु सुबह से ही गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. पौष पूर्णिमा पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति की मान्यता है. इसमें 70 से 75 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. पौष पूर्णिमा के मौके पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए और शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई. 4 फरवरी को मौनी अमावस्या पर कुंभ का अगला शाही स्नान होगा. 4 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ का अंतिम शाही स्नान होगा.

Devotees offer prayers and take holy dip on the occasion of Paush Purnima at Triveni Sangam in Prayagraj. Paush Purnima is mark the second auspicious bath of Kumbh. Paush Purnima is a significant day for the Hindus which falls on the full moon day of Paush in the Hindu calendar. A temporary VVIP bathing island has been constructed in the middle of Triveni Sangam at Kumbh Mela.

Advertisement
Advertisement