scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से की मैराथन मीटिंग

नॉनस्टॉप 100: प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से की मैराथन मीटिंग

यूपी में संगठन मजबूत करने में जुटी प्रियंका गांधी ने रतजगा किया और सुबह 5:30 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बिना लंच और डिनर के लगातार 16 घंटे मीटिंग की. प्रियंका नेताओं से अगले प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा उम्मीदवार और संगठन की स्थिति पर राय ले रही हैं. पति वाड्रा की पेशी से जुड़े सवाल पर प्रियंका ने कहा कि ये चलता रहेगा मैं अपना काम करती रहूंगी. प्रियंका गांधी ने मोदी से मुकाबले से जुड़े सवाल पर कहा कि मोदी से मेरा नहीं राहुल का मुकाबला है. अपने प्रभार क्षेत्र की सभी 41 लोकसभा सीटों के नेताओं से प्रियंका गांधी 1-1 घंटे चर्चा कर रही हैं.

Priyanka Gandhi focusing on strengthening booth level with focus on UP Election. Distribution of constituencies between Priyanka and Jyotiraditya for UP Gen Secy East and West. One hour allotted for each constituency to start with they are going to meet leaders. At the end of the day she meet leaders from Lucknow constituencies.

Advertisement
Advertisement