scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लुढ़का पारा

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लुढ़का पारा

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बड़ी करवट ली. रातभर जमकर हुई लगा से दिल्ली का पारा गिर गया है. ठंड बढ़ने से दिल्ली वाले परेशान हैं. 26 जनवरी तक दिल्ली वालों को ठंड का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश हुई. कश्मीर की ठंडी हवाओं से शीतलहर का कहर जारी है. राजस्थान के जैसलमेर में ओलो की बारिश से मौसम सर्द हुआ.

Thunderstorm with rain and gusty winds occured on most places of Delhi-NCR. Temperature down with rain lashes in many parts of the national capital. Chilly day today as Rain is likely to continue, day temperature might go below 18 degree celsius on Tuesday. Orange alert for Himachal Pradesh, heavy snowfall expected.

Advertisement
Advertisement