scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: MP की सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ ने विधायकों के साथ की बैठक

नॉनस्टॉप 100: MP की सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ ने विधायकों के साथ की बैठक

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की बढ़ी चुनौती, कल यानि सोमवार को होगा बहुमत परीक्षण, कांग्रेस विधायकों के साथ सीएम कमलनाथ ने बैठक की, राज्य में सियासी उठापटक को लेकर बनाई गई रणनीति. जयपुर से भोपाल लाए गए कांग्रेस के विधायक, मंत्री जयवर्धन सिंह विधायकों को लेने पहुंचे थे एयरपोर्ट, बाद में सभी को होटल कोर्ट मैरिएट में ठहराया गया. जयपुर के ग्रीन ट्री और ब्यूना विस्टा में ठहरे कांग्रेस विधायकों विमान से भोपाल लाया गया ... बसों में एयरपोर्ट से सभी विधायकों की हुई रवानगी. राज्यपाल लालजी टंडन ने कल शक्ति परीक्षण कराने का दिया है आदेश, सोमवार को शुरू हो रहे बजट सत्र में उनके अभिभाषण के फौरन बाद होगी वोटिंग.

Amid the ongoing political crisis in Madhya Pradesh, CM Kamal Nath held a meeting with Congress MLAs on Sunday. The Congress has shifted all its MLAs to Bhopal ahead of floor test mandated by the Governor. The MLAs were lodged at a resort in Jaipur. On Saturday, Governor Lalji Tandon asked Speaker Narmada Prasad Prajapati to hold a floor test on Monday. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement