scorecardresearch
 
Advertisement

नॉन स्टॉप 100: चांदनी चौक में हर्षवर्धन ने की शांति की अपील

नॉन स्टॉप 100: चांदनी चौक में हर्षवर्धन ने की शांति की अपील

चांदनी चौक इलाके में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के बाद हालात पूरी तरह से काबू में हैं. इलाके के कई लोगों ने शांति के लिए अमन मार्च निकाला और वहां के सांसद हर्षवर्धन ने भी शांति बनाए रखने की अपील की. हर्षवर्धन ने कहा कि जो भी इसके दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानें, दिल्ली की नॉन स्टॉप 100 बड़ी खबरें.

Union Minister and Chandni Chowk MP Dr Harsh Vardhan visited Hauz Qazi area on Tuesday morning, where a clash broke out between two groups over the issue of parking on Sunday night. Harsh Vardhan appealled people to maintain harmony. Watch Nonstop 100 news of Delhi.

Advertisement
Advertisement