scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का आज हुआ विस्तार, देखें किस किस ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का आज हुआ विस्तार, देखें किस किस ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चैहान सरकार का कैबिनेट का आज बड़ा विस्तार हुआ है. राजभवन में कुल 28 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ. शपथ ग्रहण में मौजूद थे ज्योतिरादित्य सिंधिया. राजभवन में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह. कोरोना संकट की वजह से कैबिनेट के गठन में हुई देरी. सबसे पहले गोपाल भार्गव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. सिंधिया के कोटे से पूर्व विधायक बिसाहू लाल सिंह भी बने मंत्री. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं इमरती देवी ने ली मंत्री पद की शपथ. यशोधरा राजे भी बनी मंत्री. देखिए नॉनस्टॉप 100 में आज दिनभर की प्रमुख खबरें.

Today Madhya Pradesh Cabinet expanded after 100 days of government formation by Bhartiya Janta Party in the state. The cabinet expansion was in the discussion from log-time but due to the coronavirus cabinet expansion was delayed. Only 5 ministers were sworn-in after chief ministers Shivraj Singh Chouhan takes an oath. Today 28 ministers were inducted. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement