कल से एसपी-कांग्रेस गठबंधन के प्रचार में निकलेंगे मुलायम सिंह यादव. मुलायम ने कहा अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने शिवपाल के अलग पार्टी बनाने की बात का भी खंडन किया है. मुलायम ने कहा कि शिवपाल ने गुस्से में अलग पार्टी बनाने के लिए बोल दिया होगा. मैं खुद शिवपाल के लिए प्रचार करुंगा.अमेठी से गायत्री प्रजापति की उम्मीदवारी और कांग्रेस के दावे पर मुलायम ने कहा, गायत्री हमारा मौजूदा विधायक है और उसकी सीट पर आंच नहीं आएगी.