मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो शेड बनाने के लिए देर रात पेड़ों की कटाई से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से चार PIL खारिज होने के बाद मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पेड़ों की कटाई शुरू की थी. मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई. मौके पर पहुंचे कई सेलिब्रिटी, शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर शुभा राउल कहा- ये पेड़ों की नहीं, डेमोक्रेसी की हत्या. वहीं, शिवसेना सेना उद्धव ठाकरे ने भी नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर पेड़ों की कटाई पर सवाल उठाए हैं. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी जताया विरोध. AAP ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना. लेटेस्ट खबरों के लिए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.