14 घंटे बाद भी मुंबई के नाले में गिरे मासूम की खबर नहीं. फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की टीम तलाश में जुटी. गोरेगांव में बीएसीसी की लापरवाही से खुले नाले में गिरा दो साल का बच्चा. मां का रो-रो कर बुरा हाल. घर के बाहर बच्चे के नाले में गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने. पैर फिसलने से नाले में गिरा मासूम. दलित युवक से शादी रचाने वाली यूपी के बरेली से बीजेपी विधायक की बेटी ने ऑनर किलिंग की जताई आशंका. वीडियो जारी कर जान को खतरा बताया.
Rescuers on Thursday were looking for a 2 year old boy, who fell into an open gutter in western suburb of Goregaon Mumbai late on Wednesday, officials said. A CCTV footage shows Devansh Suraj Dhansi near the drain and then walking beyond an electrical enclosure box before falling inside in Ambedkar Chowk on Goregaon Mulund Link Road in Goregaon (East). The incident was reported at around 10:24pm on Wednesday, officials said, as the city was lashed by heavy rains.