scorecardresearch
 
Advertisement

लोकमान्य टर्मिनस पर मजदूरों की भीड़, अलग-अलग ट्रेन से प्रवासी होते रहे रवाना

लोकमान्य टर्मिनस पर मजदूरों की भीड़, अलग-अलग ट्रेन से प्रवासी होते रहे रवाना

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर प्रवासी मज़दूरों की भारी भीड़,घर जाने की जद्दोजहद. अलग-अलग पुलिस थानों से लाए गए लोग, भीड़ को अनुशासन में रखने की पूरी तैयारी .देर रात तक अलग- अलग ट्रेनों से रवाना होते रहे मजदूर, महाराष्ट्र में ट्रेनों को लेकर राजनीति तेज. रेल मंत्री के मुताबिक- महाराष्ट्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे से नहीं किया संपर्क, खाली लौटीं 65 ट्रेने .महाराष्ट्र में 24 घंटे में अबतक की सबसे ज्यादा मौत, एक दिन में 97 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान, 2 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 54 हजार के पार, मुंबई में 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा नए केस. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Thousands of migrant labourers had gathered at Lokmanya Terminus on Tuesday, queuing up to board the trains arranged by the Central government. According to the railway minister, Maharashtra government did not get in contact with Central government for Shramiki special trains. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement