झमाझम बारिश से तरबतर हुए मुंबई के कई इलाके, हिन्दमाता में सड़कों पर भरा पानी. लोअर परेल इलाके में भी भारी बारिश, सड़कों पर निकले लोग हुए परेशान.मुंबई के पवई इलाके में झमाझम बारिश, सड़कों पर जमा पानी. बारिश से मुंबई की लाइफ लाइन पर असर, 15-20 मिनट देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें. प्री-मानसून बारिश में ही बीएमसी की तैयारी की खुलने लगी पोल, पिछले दिनों बीएमसी ने लिया था तैयारियों का जायजा.