मुंबई,ठाणे,कोंकण इलाके में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद,भारी बारिश के अनुमान की वजह से प्रशासन ने उठाया कदम. मुंबई में बीती रात बारिश से दादर का निकला दम , एनडीआरएफ की टीम ने फंसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया. मुंबई में बारिश की वजह से मंत्रालय में फंसे सैकड़ों कर्मचारी, खाने के लिए मंत्रालय में ही किया गया इंतजाम. मुंबई में बारिश में फंसे लोगों के लिए सिद्धिविनायक मंदिर के दरवाजे खोले गए, मंदिर प्रशासन ने लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था की. मुंबई के मांटुगा इलाके में बारिश से जगह-जगह जल जमाव, ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा असर.
Schools to remain close in Thane, Mumbai and Konkan, as heavy rain are suspected in these areas. Hundreds of workers stuck in ministry due to heavy rain. Siddhivinayak Temple in Mumbai opens door for people stuck in rain, arranged food for people. Watch video to keep tab on other important news of the day.