पुंछ के मेंढर में हमला और 2 शहीदों के शव के साथ बर्बरता पर भारत का पाकिस्तान को लगातार दिया जा रहा है करारा जवाब. भारत की कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी सैनिक ढेर. भारतीय सेना की कार्रवाई में किरपाल और पिंपल के सामने की 2 पाकिस्तानी पोस्ट तबाह. इन्ही पोस्टों से हुई थी फायरिंग. एलओसी पर पाकिस्तानी फौज ने लांघी हैवानियत की सीमा. 2 शहीद जवानों के शवों से की थी बर्बरता. सरहद में 200 मीटर अंदर तक घुसी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम. दोनों शहीदों के शवों को किया क्षत-विक्षत. सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता पर भारत की कड़ी निंदा रक्षामंत्री जेटली बोले- ऐसी हरकत तो युद्ध के दौरान भी नहीं होती. नॉनस्टॉप 100 खबरों के लिए देखिए पूरा वीडियो........