राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर पर बुधवार को मचा बवाल. नागौर में राजपूत समाज ने इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया और तमाम गाड़ियों में आग लगा दी. हमले में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. नागौर में हिंसक भीड़ पर पुलिस ने फायरिंग भी की जिसमें एक शख्स की मौत और कई घायल हो गए. आनंदपाल के एनकाउंटर की CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सांवराद रेलवे स्टेशन पर बोला धावा, आगजनी के बाद RPF के जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. नागौर में हालात बिगड़ता देख धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही सांवराद में कर्फ्यू भी लगाया गया है और एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.