दिल्ली के बदरपुर में बीएसपी उम्मीदवार और पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा पर हमला. गंभीर रूप से हुए घायल. अज्ञात हमलावरों ने बीएसपी उम्मीदवार की गाड़ी में भी की तोड़फोड़. बीती रात करीब डेढ़ बजे बदरपुर के पास मोलरबंद इलाके में नारायण दत्त शर्मा पर हुआ हमला. आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके हैं नारायण दत्त शर्मा. इस बार टिकट नहीं मिलने पर थामा था बीएसपी का दामन. नारायण दत्त शर्मा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में AAP का टिकट बेचने का लगाया था आरोप, AAP ने बदरपुर से राम सिंह को दिया है टिकट.
Narayan Dutt Sharma, the Bahujan Samaj Party (BSP) leader contesting in the upcoming Delhi Assembly elections has alleged that he was attacked by unknown people on Thursday morning in New Delhi. Sharma said that his car was intercepted by another car, whose occupants unleashed an attack with sticks. I was returning from a meeting when some unknown people attacked my car with sticks. They stopped their car in front of my car. They were 8 or 10 people, said Narayan Dutt Sharma.