scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: मोदी सरकार 2.0 का आगाज, पीएम समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ

नॉनस्टॉप 100: मोदी सरकार 2.0 का आगाज, पीएम समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ

मोदी सरकार ने फिर से देश की बागडोर संभाल ली है. राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही 57 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. अबकी बार मोदी की टीम में कई खासियतें हैं जिसमें अनुभव और युवा जोश दोनों को तरजीह दी गई है. यानी दमदार जीत के बाद मोदी की असरदार टीम पर अब पूरा दारोमदार है. 2014 की टीम से 36 चेहरों को फिर मिला मौका और 21 नए चेहरे टीम में हुए शामिल हुए जिसमें पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर के नाम ने सबको चौंकाया. कैबिनेट मंत्री के तौर पर अमित शाह की नई पारी शुरूआत हुई.

Narendra Modi on Friday took oath as Prime Minister of India for his second term along with 57 new ministers in the forecourt of Rashtrapati Bhavan. Among the prominent ones to take the oath were Amit Shah, Rajnath Singh and Smriti Irani. As many as 20 members including Anurag Thakur, Arvind Sawant and S Jaishankar took the oath as the first time ministers. Watch the top headlines here.

Advertisement
Advertisement