scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: PM मोदी 30 मई को लेंगे शपथ, BIMSTEC देशों को न्योता

नॉनस्टॉप 100: PM मोदी 30 मई को लेंगे शपथ, BIMSTEC देशों को न्योता

लोकसभा चुनाव में मिले भारी जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक के सभी प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं. शपथ ग्रहण के लिए मोदी ने इस बार पाकिस्तान को नहीं दिया न्योता, दूसरे पड़ोसी देश होंगे शामिल. अन्य खबरों में छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान, सावरकर और जिन्ना की तुलना करते हुए कहा- सावरकर की राह पर चले जिन्ना. देखें अब तक की 100 बड़ी खबरें.

The oath ceremony of Prime Minister Narendra Modi will be held on May 30. Government of India has decided to invite BIMSTEC nations (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation), Mauritius and Kyrgyzstan for the swearing in ceremony of PM Narendra Modi and his Council of Ministers. This time Pakistan PM has not been invited for the ceremony. In other news, Chhattisgarh chief minister Bhupesh Baghel courted controversy by comparing Veer Savarkar with Mohammad Ali Jinnah. Watch the top headlines here.

Advertisement
Advertisement