गुजरात दंगे में गुजरात हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ... नरोदा पाटिया मामले में पूर्व मंत्री माया कोडनानी को किया बरी. पूर्व मंत्री माया कोडनानी को निचली अदालत ने 32 आरोपियों के साथ दोषी करार दिया था ... लेकिन हाईकोर्ट में साबित नहीं हो सकी घटना स्थल पर माया कोडनानी की मौजूदगी. माया कोडनानी को हाईकोर्ट से मिला संदेह का लाभ ... 11 गवाहों ने माया कोडनानी की मौके पर मौजूदगी मानी लेकिन पुलिस ने कोडनानी की मौजूदगी से किया इनकार.