देशभर में आज रंगों के त्योहार होली को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं बड़ी धूम से मना रहे है होली का जश्न, रंग गुलाल में पूरी तरह लिपटे दिखे पर्यटक. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में समर्थकों के साथ खेली होगी, उन्होंने हरियाणा की सभी 10 सीटें पर जीतने का दावा भी किया. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Holi, the festival of colours, is being celebrated with great fervour across India. In Mathura, devotees flock Banke Bihari temple in large numbers to celebrate Holi. Tourists from all across the world gathered in the city to play with colors. Haryana chief minister Manohar Lal Khattar enjoyed the festival with his supporters in Karnal. During the celebration, he claimed to win all the 10 seats in Haryana in the upcoming general elections. Watch this video for more details.