scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कैप्टन सरकार में सिद्धू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

नॉनस्टॉप 100: कैप्टन सरकार में सिद्धू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पंजाब में कैप्टन सरकार में सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफे से जुड़े दो ट्वीट किए. दूसरे ट्वीट में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा सौंपने की जानकारी दी. पहले सिद्धू ने 10 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा सौंपने की दी थी जानकारी. 1 माह से ज्यादा वक्त बीतने के बाद दी गई जानकारी पर अब सवाल उठ रहे हैं. सिद्धू ने इस्तीफे की जानकारी के साथ मंत्री पद के इस्तीफे से जुड़ा लेटर भी ट्वीट किया. सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच लोकसभा चुनाव के बाद खटास बढ़ गई थी.

Minister Navjot Singh Sidhu has resigned from the state Cabinet of Punjab. Sidhu posted a copy of his resignation on Twitter. The letter is dated June 10, 2019. Submitting his resignation to the former Congress President Rahul Gandhi, Navjot Singh Sidhu also tweeted that he will be sending his resignation to the Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh.

Advertisement
Advertisement