छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले की ग्राउंडजीरो से खूनी साजिश के मास्टरमाइंड की तस्वीर सामने आई है. गांव वालों को सामने कर जवानों की हत्या की प्लानिंग की गई. सूत्रों के मुताबिक हिडिमा सुकमा आतंकी हमले की अगुवाई कर रहा था. करीब 300 से 400 नक्सलियों का इस्तेमाल किया गया.