अमृतसर के जोड़ा फाटक पर रावण दहन के दौरान हुए एक हादसे ने हजार गम दिए हैं. घर-घर में मातम पसरा है. कलेजा चीर देने वाला ये मंजर शुक्रवार को अमृतसर की रामलीला में रावण का रोल अदा करने वाले दलबीर के घर का है, जो खुद भी ट्रेन हादसे का शिकार हो गया. हादसे पर सांत्वना देने वाले लोग भी विलख उठे. एक साथ देखिए सभी बड़ी खबरें.
Who Played role of Ravan in city Ramlila during Dussehra celebrations died in amritsar train accident.