यूपी में विधायकों से रंगदारी मांगने और जान की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक 20 से ज्यादा विधायकों समेत एक पूर्व विधायक को फोन आया. जालौन के भी दो विधायकों नरेंद्र पाल सिंह और मूलचंद सिंह को धमकी मिली. सीएम योगी और यूपी डीजीपी को खत लिखा. लखनऊ पश्चिम से बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव को भी धमकी मिली.