यूपी एटीएस ने आईएसआई के जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया. फैजाबाद से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया. यूपी एटीएस और सेना की खुफिया इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में आफताब अली को दबोचा. उसपर पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग लेने का आरोप है. धरे गए आफताब के पास से संदिग्ध कागजात जब्त किए गए और आतंकी लिटरेचर और चिट्ठियां भी बरामद की गईं. मुंबई से आफताब अली का फाइनेंसर भी धरा गया. ये दोनों पाकिस्तानी उच्यायोग के संपर्क में थे. आफताब अली कई बार पाकिस्तान गया है. परिवारवालों ने सफाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान में उसकी नानी रहती हैं.