बद्रीनाथ धाम के आज कपाट खुल गए हैं. पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया. भक्तों में बदरीनाथ के कपाट खुलने का उत्साह दिखाई दिया. महिलाएं आरती के दौरान भक्ति भाव में झूमीं.यूपी के सीएम योगी ने सबका साथ, सबका विकास का भरोसा दिया. आज तक के कार्यक्रम पंचायत यूपी में योगी ने कहा कि टीका-टोपी में भेद नहीं होगा. गोरक्षा के नाम पर उपद्रव करने वालों को योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.