आज तक ने हुर्रियत की पाकिस्तान से गठजोड़ का पर्दाफाश किया. कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए गिलानी एंड टीम को पाकिस्तान पैसा देता है. आज तक के कैमरे पर खुद हुर्रियत के एक बड़े नेता नईम खान ने कबूला कि कश्मीर में आतंक की आग लगाने के पाकिस्तान से हवाला के जरिए करोड़ों की रकम भेजी जाती है.