बारिश से पटना की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज के वार्ड में जलभराव है. आईसीयू में भी पानी भरा. बेड पर मरीज और नीचे घुटने-घुटने तक पानी है. तीमारदारों के बीमार होने की नौबत आई. नालंदा मेडिकल कॉलेज के बाहर दरिया जैसा मंजर है.