वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आजतक के कार्यक्रम सुरक्षा सभा में कहा कि अब भारत बदल चुका है, पाकिस्तान को इस तरह की हरकत की महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी. एयर स्ट्राइक को लेकर जेटली ने एयरफोर्स की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के अंदर जाकर मिशन को सफल किया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमारे काम की सराहना की. पेड़ गिराने के पाकिस्तान के झूठ को जेटली ने मजबूरी बताते हुए कहा कि सच बोलते तो दुनिया को जवाब देना होता. एक साथ देखिए 100 बड़ी खबरें.
Union minister Arun Jaitley said that had Pakistan accepted facts about the airstrike, it would have been asked many questions for which it had no answers. people who do not have any specific knowledge about the details that spare for misguided peoples said Arun Jaitley at Aaj Tak National Security Summit. Watch 100 news in this bulletin.