राफेल पर संसद में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर राहुल गांधी ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो लवली यूनिवर्सिटी भाग गए. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी राफेल के खुली किताब वाले इम्तेहान को छोड़कर भाग गए. राहुल गांधी ने लवली यूनिवर्सिटी के छात्रों से अपील की, पीएम से पूछे मेरे सवाल. पीएम के दौरे को लेकर जालंधर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
Rahul Gandhi says Prime Minister Narendra Modi ran away to Lovely University in Punjab, where he is lecturing students instead of taking part in a discussion in Parliament on the NDA deal for French Rafale jets. Rahul tweeted, our PM has fled Parliament and his own open book Rafale exam, is instead lecturing students at Lovely Univ. in Punjab, today.