बिहार में मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि सुंदर चेहरे से वोट नहीं लिया जा सकता. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी प्रियंका पर हमला करते हुए कहा कि वाड्रा के प्रतिनिधि के तौर पर प्रियंका की सियासत में एंट्री हुई. साध्वी प्राची ने भी प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि मां बेटे के जेल जाने पर पार्टी संभालेंगी. प्रियंका की सियासत में आने को शिवसेना ने कांग्रेस का ट्रंप कार्ड बताते हुए कहा कि सही वक्त परप्रियंका गांधी की एंट्री हुई.
Bihar minister Vinod Narayan Jha, a BJP leader, says that Priyanka Gandhi is very beautiful but has no other talent that I can see, neither does she have the political experience. He said Priyanka Gandhi Vadra is very beautiful but votes can not be won on the basis of beautiful faces. Watch 100 news in this bulletin.