जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार आतंकियों को मार गिराया गया है. आर्मी कैंप पर हमले पर डिफेंस पीआरओ ने बताया है कि 3 आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं और इस हमले में 5 जवानों की शहादत हुई है. हमले में एक जवान के पिता की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि आतंकियों के अटैक में महिला और बच्चों समेत 10 लोग घायल भी हुए हैं. कैंप के अंदर सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.