कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों पर चुनाव जारी है, शाम छह बजे तक मतदान होगा. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा सुबह पूजा करते नजर आए. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 2 सीटों पर मतदान टला. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन से मतदान प्रक्रिया टली. राजाराजेश्वरी विधानसभा सीट पर भी फर्जी मतदान पत्रों के विवाद से मतदान टला. यहां अब 28 मई को वोटिंग होगी.