उत्तराखंड में भूस्खलन का कहर जारी है. बागेश्वर में पहाड़ी का मलबा भूस्खलन के दौरान सड़क पर आया. गनीमत नहीं उस वक्त कोई यात्री वहां मौजूद नहीं था. 3 घंटे की बारिश से हरियाणा की हर गली, हर कूचे से दरिया जैसी धारा बहती दिखाई दी. फतेहाबाद में जलभराव से वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. दोपहिया वाहन चालत पानी के बीच हादसे के हुए शिकार हुए.