हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने से हाहाकार मचा. चम्बा-चांजु मार्ग का 60 मीटर हिस्सा बह गया. मनाली के बरान नाले के पास भी बादल फटा. अचानक सैलाब आने से बही 5 गाड़ियां बह गईं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. उत्तराखंड के त्राली में पहाड़ी नदी में पुल बनाते वक्त हादसा हुआ, जिसमें नदी की तेज धार में युवक बह गया.