प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी वुहान में झील के किनारे शी जिंनपिंग के साथ वॉक एंड टॉक करेंगे. ईस्ट लेक में बोटिंग का भी कार्यक्रम है. पीएम मोदी के सम्मान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विशेष लंच का आयोजन किया. आज दोनों के तीन बार मिलने का कार्यक्रम है. पहले दिन मोदी ने जिनपिंग को तोहफे के रूप में दो पेंटिंग्स दीं.