इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान बवाल हुआ. वोटों की गिनती के बाद अज्ञात लोगों ने हॉलेंड हॉल हॉस्टल में आगजनी की. हॉस्टल के कमरों के अलावा गाड़ियों में भी आगजनी की खबर है. आग की खबर पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इलाहाबाद छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले समाजवादी प्रत्याशी के कमरे में आग लगाई गई. समाजवादी पार्टी के कई छात्र नेताओं कमरे में भी आगजनी हुई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर आगजनी का आरोप लगा.
Student union election in colleges of allahabad university.