scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: मर्डर केस में राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा

नॉनस्टॉप 100: मर्डर केस में राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम की सजा का आज यानी गुरुवार को ऐलान होगा. राम रहीम को 11 जनवरी को कोर्ट ने दोषी पाया था. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरमीत को सजा सुनाई जाएगी. पंचकूला समेत हरियाणा के कई शहरों की सुरक्षा बढ़ाई गई. पंचकूला, चंडीगढ़,  सिरसा रोहतक में धारा 144 लागू की गई.  सिरसा में पुलिस और CRPF ने फ्लैग मार्च किया. सरकार ने CRPF की 4 कंपनियों को तैनात किया गया.  हनीप्रीत का शहर फतेहाबाद छावनी में तब्दील हो गया है. बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया.

Panchakula special CBI court to announce quantum of punishment for Dera chief Gurmeet Ram Rahim, others for murder of journalist Ram Chander Chhatrapati. Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim Singh will be produced before CBI court today via video conferencing due to security reasons. Gurmeet Ram Rahim Singh is the prime accused in the murder of the scribe who was shot dead outside his home in Sirsa on October 24, 2002. Ram Rahim is serving a 20-year sentence at Haryana's Sunaria prison for the rape of two of his female disciples.

Advertisement
Advertisement